दुनिया भर में 'Sikandar' ने पहले दिन कमाए 54 करोड़
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धमाकेदार रही है। जानकारी के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने अपने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 54 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, यह सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही, जिसने चार दिन पहले 67 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग दर्ज की थी। फिल्म की शुरुआती कमाई विक्की कौशल की ‘छावा’ से थोड़ी ही ज्यादा रही, जिसने पहले दिन 47.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हालाँकि, 10 साल पहले ‘सिकंदर’ जैसी फिल्म के लिए यह आंकड़ा बड़ा रिकॉर्ड होता, लेकिन मौजूदा समय में इसे औसत माना जा सकता है, क्योंकि अब बॉलीवुड फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही इतना कलेक्शन कर लेती हैं। रिलीज से कुछ घंटे पहले ही ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे फिल्म के कारोबार पर असर पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया कि मेकर्स ने अथॉरिटीज की मदद से फिल्म को 600 से अधिक वेबसाइट्स से हटवाया है, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उन्होंने इसे निंदनीय बताया और कहा कि यह सलमान खान की फिल्म के बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है। ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है और यह सलमान खान की दो साल बाद ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!