Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Baba Tarsem Singh पर गोलियां दागने वाला शूटर अमरजीत मुठभेड़ में ढेर

Baba Tarsem Singh पर गोलियां दागने वाला शूटर अमरजीत मुठभेड़ में ढेर

देहरादून। उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों को तलाशना शुरु कर दिया। हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर अमरजीत मंगलवार तड़के हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू उत्तराखंड एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस ने बताया कि अमरजीत सिंह पर 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।


पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा था कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है और दोनों हत्यारों की तलाश लगातार एसटीएफ और पुलिस कर रही है। डीजीपी ने कहा कि अगर अपराधी उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध करेंगे तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। इससे पहले रविवार को उधम सिंह नगर के एसएसपी ने दोनों फरार शूटरों अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड मामले में तीन और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि वे कथित तौर पर अपराधियों को इकट्ठा करके, संसाधन उपलब्ध कराकर और हथियारों की आपूर्ति करके अपराध को अंजाम देने में शामिल थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!