Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Shilpa ने मोदी को लिखा पत्र, जमकर की प्रशंसा

Shilpa ने मोदी को लिखा पत्र, जमकर की प्रशंसा

महाराष्ट्र भाजपा ने पत्र को किया वायरल

मुंबई)। बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्‌टी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी खुलकर तारीफ की है। एक्ट्रेस के इस पत्र को महाराष्ट्र भाजपा ने अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पत्र में शिल्पा ने अयोध्या में राम मंदिर की सफल प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया है।उन्होंने इस संबंध में पीएम को एक लेटर लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है। भाजपा (महाराष्ट्र) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शिल्पा के लेटर को पोस्ट किया गया है। शिल्पा ने लिखा, “आदरणीय मोदीजी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं। कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं। आपने राम जन्मभूमि के 500 वर्षों के इतिहास को बदलकर दिखा दिया है। आपको ह्रदय से धन्यवाद। इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है। नमो राम!

जयश्रीराम!”उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था। इसमें हर क्षेत्र के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना, विवेक ओबेरॉय, जैकी श्रॉफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेने, राजकुमार हिरानी, कैलाश खेर, राम चरण, मनोज जोशी, अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसून जोशी, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, सुभाष घई, शेफाली शाह, सोनू निगम सहित कई सितारे पहुंचे थे। बता दें कि बीती 22 जनवरी को बडे ही धूमधाम से अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें देश भर से नामचीन हस्तियों ने भाग लिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!