Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
वी‎डियो में सामने आई गेंदबाज Wasim जूनियर की शर्मनाक हरकत

वी‎डियो में सामने आई गेंदबाज Wasim जूनियर की शर्मनाक हरकत

सलमान आगा के बल्ले पर पैर रखकर की रन आउट की अपील

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ‎विवाद को लेकर सोशल मी‎डिया पर एक वी‎डियो आया है, ‎जिसमें टीम के तेज गेंदबाज वसीम जूनियर रन आउट की अपील कर रहे है। पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान इस वी‎डियो ने इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में खेल भावना को तार तार किया गया। कमाल की बात यह कि इसको लेकर वसीम को मैदान पर कोई शर्म भी नहीं आई थी। सोशल मीडिया पर वसीम जूनियर की इस हरकत का वीडियो देख जमकर ट्रोल ‎किया जा रहा है। ‎मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी गुरुवार को इस्लामाबाद युनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद युनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सामने 9 विकेट पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए 18।2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम ने जीत दर्ज की।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स के तेज गेंदबाज वसीम जूनियर इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ 11 ओवर कर रहे थे। तभी चौथी बॉल पर सलमान आगा ने एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई रन पूरा किया और दूसरे रन की तलाश में फिर से दौड़ लगाई लेकिन गेंद वापस आती देख वो वापस लौट गए। नॉन स्ट्राइक पर पहुंचने से पहुंचने से पहले उनका बल्ला क्रीज के करीब जाते ही जमीन से टकराकर हाथ से छूट गया और वसीम जूनियर का पैर उसके उपर आ गया। वसीम जूनियर ने बॉल आते ही स्टंप पर दे मारा और रन आउट की अपील की। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि बल्ला वसीम के पैर के नीचे आने की वजह से ही सलमान रन पूरा नहीं कर पाए। ‎फिर भी उन्होंने अंपायर से आउट की अपील की जिसको लेकर सलमान ने आपत्ति भी जताई। इस दौरान अंपायर ने वसीम को समझाया और रन आउट देने से मना कर दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!