Dark Mode
  • Sunday, 08 September 2024
विवि पर हमले के बाद अपहृत 16 लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने छुड़ाया

विवि पर हमले के बाद अपहृत 16 लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने छुड़ाया

अबुजा। नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत जामफारा में हमलावरों ने एक विश्वविद्यालय पर हमला कर ‎दिया था, बाद में उन्होंने कुछ लोगों का अपहरण भी कर ‎लिया था। जानकारी के अनुसार अपहृत 16 लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने छुड़ा लिया है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया ‎कि फेडरल यूनिवर्सिटी गुसाऊ ने एक्स पर ‎टिप्पणी की है। उसमें कहा कि बचाए गए 16 लोगों में 13 छात्र और तीन कर्मचारी शामिल हैं। बयान में कहा गया, सेना के समर्पित सदस्यों द्वारा संचालित बचाव अभियान ने हमारे नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस तरह से शुक्रवार तड़के घटित हुई इस घटना के बाद से अब तक बचाए गए लोगों की संख्या 22 हो गई है। उधर, सेना ने पुष्टि की है कि संदिग्ध हमलावरों के साथ गोलीबारी के बाद उसी दिन छह लोगों को बचाया गया था। वहीं जामफरा के गवर्नर के प्रवक्ता मुगिरा यूसुफ ने कहा था कि विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों सहित कम से कम 35 लोगों का अपहरण कर लिया गया। अभी और लोगों की तलाश की जा रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!