Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Sarfaraz को पसंद है विराट , डिविलियर्स और रिचर्ड्स की बल्लेबाजी

Sarfaraz को पसंद है विराट , डिविलियर्स और रिचर्ड्स की बल्लेबाजी

विशाखापत्तनम। बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है हालांकि वह अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना पाये हैं। सरफराज ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं, इसके बाद से ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किये जाने की मांग उठती रही है। सरफराज को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद की बल्लेबाजी पसंद है। सरफराज के अनुसार वह जो रूट की बल्लेबाजी को भी देखते हैं। इस बल्लेबाज के अनुसार जो भी सफल बल्लेबाज होता है उसे देखकर वह सीखने का प्रयास करते हैं। इस बल्लेबाज ने कहा कि वह भविष्य में चाहे रणजी ट्रॉफी खेले या भारत के लिए खेलें। सीखने का क्रम जारी रखेंगे।

सरफराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता नौशाद अहमद को दिया है जिन्होंने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए कई घंटे मेहनत की। साथ ही कहा कि इसी कारण आज वह भारतीय टीम तक पहुंचे हैं। सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी क्रिकेटर और इस समय अंडर 19 विश्व कप खेल रहे हैं। सरफराज ने कहा, ‘ मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट से जोड़ा जबकि मैं हमेशा सोचता था कि मैं क्यों खेल रहा हूं। मैं एक आक्रामक बल्लेबाज हूं और मैं दूसरों की तुलना में जल्दी आउट हो जाता था और बड़ी पारियां भी नहीं खेल पाता था। दूसरों को सफल होते देखना निराशाजनक था जबकि मैं स्वयं रन नहीं बना पा रहा था पर मेरे पिता हमेशा मेरा हौंसला बढ़ते रहते थे। ’ सरफराज ने 45 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!