Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
दूसरे टेस्ट में Sarfaraz और रजत पाटीदार कर सकते हैं डेब्यू

दूसरे टेस्ट में Sarfaraz और रजत पाटीदार कर सकते हैं डेब्यू

विशाखापत्तनम। बल्लेबाज सरफराज खान और रजत पाटीदार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एकसाथ डेब्यू का अवसर मिल सकता है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतर रही है क्योंकि पहले ही टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा और के एल राहुल चोटिल होने के कारण इस मैच के लिए टीम में नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीन बदलावों के साथ उतर सकती है। इसके तहत राहुल की जगह रजत पाटीदार , जडेजा की जगह सरफराज खान और मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को अवसर दिया जा सकता है। कुलदीप के अंतिम ग्यारह में आने से भारत को एक कलाई का स्पिनर भी मिल जाएगा। इसके साथ ही जडेजा की जगह विशेषज्ञ बल्लेबाज शामिल करने से बल्लेबाजी भी बेहतर होगी। भारतीय टीम पहले भी कई बार 4 गेंदबाजों के साथ उतर उतरी है।

इसमें एक 3 स्पिनर और एक तेज गेंदबाज शामिल रहा है। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले टेस्ट में 5 बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों और एक विकेटकीपर के साथ उतरी थी। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 6 बल्लेबाजों एक विकेटकीपर और 4 विशेषज्ञ गेंदबाज उतारे थे। पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया पर मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला। दूसरी ओर इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा रहा। ये हो सकती है संभावित अंतिम ग्यारह : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!