मिसेज में प्रेरणादायक भूमिका निभाने को तैयार Sanya Malhotra
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म मिसेज में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा प्रेरणादायक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। मिसेज में सान्या एक युवा महिला, ऋचा का किरदार निभा रही हैं, जो डांसर बनने के अपने सपने को घरेलू जिम्मेदारियों और पारिवारिक कर्तव्यों के बीच जीवित रखने की कोशिश करती है। फिल्म मिसेज महिलाओं के रोजमर्रा के संघर्षों और सामाजिक अपेक्षाओं के दबावों को उजागर करती है। यह लैंगिक असमानता के मुद्दों पर भी गहराई से प्रकाश डालती है। ऋचा के किरदार को लेकर सान्या ने साझा किया, मेरे किरदार की यात्रा शांत लेकिन गहन है। वह बर्तन मांजने से लेकर बड़े सपने देखने तक का सफर तय करती है। किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास है, जो अपने रोजमर्रा के जीवन के दायरे से बाहर निकलकर अपनी आवाज खोजने की हिम्मत करता है।
फिल्म में सान्या ने अपने किरदार को गर्मजोशी, गहराई और भावनात्मक ताकत के साथ निभाया है। ऋचा का संघर्ष हर उस महिला का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपने सपनों और समाज के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है। सान्या की यह फिल्म उनकी अभिनय क्षमता को साबित करती है। मिसेज के अलावा, सान्या के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगी। साथ ही, अनुराग कश्यप और बॉबी देओल के साथ उनके आगामी सहयोग ने भी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। सान्या मल्होत्रा ने हमेशा अपनी भूमिकाओं में गहराई और विविधता जोड़ी है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!