
'Jingucha' गाने को लेकर सान्या मल्होत्रा पुन: चर्चाओं में
मुंबई। बालीवुड फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बहुप्रतीक्षित गाने ‘जिंगुचा’ को लेकर अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। सान्या का यह अगला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें वे स्पेशल कैमियो में नजर आएंगी, लेकिन उनकी उपस्थिति पूरी तरह से दमदार है। शादी के जश्न पर आधारित इस गीत में सान्या की एनर्जी और ग्रेस ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। गाने में कमल हसन और सिलंबरासन टीआर भी नजर आते हैं, जिनके साथ सान्या की केमिस्ट्री ने माहौल को और जीवंत बना दिया है। ‘जिंगुचा’ एक उत्सव से भरपूर ट्रैक है, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है और इसके बोल खुद कमल हसन ने लिखे हैं। लोक संगीत की प्रेरणा और आधुनिक धुनों का संगम इस गाने को बेहद खास बनाता है। मणिरत्नम की निर्देशकीय शैली ने गाने के हर फ्रेम को समृद्ध किया है, और इसमें सान्या की परफॉर्मेंस हर किसी का ध्यान खींचती है।
उन्होंने न सिर्फ कोरियोग्राफी को शानदार ढंग से निभाया, बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन उपस्थिति ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई दी है। हालांकि यह गाना एक असेंबली ट्रैक की तरह तैयार किया गया है, लेकिन सान्या की मौजूदगी को नजरअंदाज कर पाना मुश्किल है। उनका डांस, एक्सप्रेशन और आत्मविश्वास इस गाने की खासियत हैं। सान्या ने यह साबित कर दिया है कि चाहे कैमियो हो या लीड रोल, वह हर बार कुछ नया और दमदार देने में सक्षम हैं। अपने करियर के इस चरण में सान्या लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्म और अनुराग कश्यप व बॉबी देओल के साथ आने वाली आगामी परियोजनाओं ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बहुप्रतीक्षित और एक्साइटिंग कलाकारों में शामिल कर दिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!