![Samantha ने चिकनगुनिया से होने वाली परेशानियों को किया साझा](https://jansarthi.com/public/images/20250117144725_original_37.webp)
Samantha ने चिकनगुनिया से होने वाली परेशानियों को किया साझा
मुंबई। साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु चिकनगुनिया जैसी बीमारी के भी प्रभाव से जूझ रही हैं। हालांकि, सामंथा ने हमेशा ही अपनी परेशानियों को खुले तौर पर साझा किया है और अब उन्होंने अपने इलाज के बारे में भी एक पोस्ट शेयर किया है। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह रेड लाइट थेरेपी रूम के पास खुशी से खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह सफेद रंग की टी-शर्ट और काले ट्राउजर में बेहद प्यारी लग रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, मेरे जॉइंट अभी इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते, जो उनके शरीर की रिकवरी का संकेत है। रेड लाइट थेरेपी को चिकनगुनिया के लंबे समय तक रहने वाले प्रभावों से राहत पाने के लिए सामंथा ने अपनी हॉलिस्टिक उपचार योजना का हिस्सा बनाया है। यह थेरेपी खासतौर पर त्वचा की समस्याओं, जैसे झुर्रियां, झाइयां और स्किन एजिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें रेड लाइट की लो-लेवल किरणों को त्वचा पर डाला जाता है, जिससे त्वचा की कोशिकाएं सक्रिय होती हैं। हालांकि, इस थेरेपी के कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जैसे जलन, रैशेज और दाग।
चिकनगुनिया की बीमारी के बाद जोड़ों का दर्द कई हफ्तों, महीनों और कभी-कभी सालों तक परेशान कर सकता है। इस बीमारी के चलते मसल्स पेन, सिरदर्द और जोड़ों में सूजन की समस्या भी बनी रहती है। सामंथा की यह पोस्ट दर्शाती है कि वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद मजबूती से रिकवरी कर रही हैं और अपनी इलाज प्रक्रिया को सकारात्मक रूप से अपनाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी जबरदस्त इच्छाशक्ति और कठिनाईयों का सामना करने के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने तलाक और मायोसाइटिस जैसी ऑटो इम्यून बीमारी से जंग लड़ी और उनसे उबरने में उनको कामयाबी मिली।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!