
Samantha Ruth Prabhu ने शुरु किया फिल्म शुभम का निर्माण
नई दिल्ली। मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु अब एक प्रभावशाली फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं। सामंथा ने अपने प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत फिल्म शुभम का निर्माण शुरू किया है। इस फिल्म के जरिए सामंथा महिलाओं की आवाज और उनके दृष्टिकोण को सिनेमा के केंद्र में लाने की कोशिश कर रही हैं। बातचीत में सामंथा ने कहा कि वह ऐसी कहानियों को प्राथमिकता देती हैं, जो महिलाओं को गहराई से दर्शाएं और उन्हें केवल किरदार नहीं, बल्कि एक संपूर्ण इंसान के रूप में पेश करें। उन्होंने कहा, एक महिला के रूप में मेरी पहचान मेरे हर काम में झलकती है। खासतौर पर जब मैं कोई कहानी चुनती हूं या फिल्म बनाती हूं, तब मेरा नजरिया उसमें साफ दिखता है। सामंथा का मानना है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी पुरुषों का वर्चस्व बना हुआ है और महिलाओं के दृष्टिकोण को पर्याप्त जगह नहीं मिलती। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बात वह किसी आलोचना के भाव से नहीं, बल्कि एक सच्चाई के तौर पर कह रही हैं।
उनके मुताबिक अब समय आ गया है कि महिला फिल्मकार, लेखक और निर्माता अपनी आवाज बुलंद करें और सिनेमा में अपनी भागीदारी को मजबूत करें। वह चाहती हैं कि उनके प्रोजेक्ट्स आधुनिक महिलाओं के जीवन, संघर्ष, स्वतंत्रता और भावनात्मक पहलुओं को सच्चाई से दिखाएं। इसी उद्देश्य से बनी फिल्म शुभम एक छोटे गांव की कहानी पर आधारित है, जिसमें तीन पतियों की पत्नियों पर नियंत्रण रखने की सोच से कहानी शुरू होती है। लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब गांव की महिलाएं एक टीवी सीरियल की दीवानी हो जाती हैं और रात 9 बजे के बाद उनसे कोई टकराने की हिम्मत नहीं करता। उनके भीतर एक अजीब ताकत आ जाती है, जिससे गांव के पुरुष डरने लगते हैं। फिल्म में सामंथा को एक तांत्रिक के रूप में दिखाया गया है, जो इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करती है। शुभम के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!