Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Sam Bahadur देगी एनिमल को जबरदस्त टक्कर

Sam Bahadur देगी एनिमल को जबरदस्त टक्कर

  • फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया इस बात का संकेत

मुंबई। बालीवुड फिल्म सैम बहादुर ने अपने ट्रेलर जारी होने के बाद दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में है। फिल्म के ट्रेलर इस बात का संकेत दे दिया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल को जबरदस्त टक्कर देने में सफल होगी। यह भारतीय सेना अधिकारी सैम मानेकशॉ की कहानी है। इसमें भारत के पहले फील्ड मार्शल की भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है। अब फिल्म का पहला गाना ‘बढ़ते चलो’ भी सामने आ गया है।इस जोशीले देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गाने का जादू चलता दिख रहा है। यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। फिल्म के मेकर्स ने यह गाना पेश कर दिया।

इस ट्रैक में शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और दिव्या कुमार की दमदार आवाजें हैं। साथ ही इसका संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है और गाने के बोल मशहूर गीतकार गुलजार के हैं।गौरतलब है कि फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा सैम मानेकशॉ की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं और फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करेंगी। यह रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है। इस फिल्म की असफलता ने रॉनी स्क्रूवाला को थोड़ा चिंतित कर दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे सैमबहादुर की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर अभिनीत एनिमल के साथ होगी। हालांकि रॉनी स्क्रूवाला की पिछली फिल्म तेजस, जिसमें कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वह असफल हो गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!