Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Salman Khan को धमकी- लिखा घर में घुसकर मारेंगे, कार भी उड़ा देंगे

Salman Khan को धमकी- लिखा घर में घुसकर मारेंगे, कार भी उड़ा देंगे

मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इस नई धमकी के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी का पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के वॉटसऐप नंबर पर मैसेज आया था। संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है। काला हिरण केस के कारण निशाने पर? बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है। मामला 1998 का है। साल 2024 में भी एक्टर को धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी। बीते साल 30 अक्तूबर को खान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!