Dark Mode
अपने व्यवहार को लेकर ट्रोल हो रहे Riteish Deshmukh

अपने व्यवहार को लेकर ट्रोल हो रहे Riteish Deshmukh

मुंबई। सोशल मीडिया पर अभिनेता रितेश देशमुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनके व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। यह वीडियो जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर के दौरान का है। वीडियो में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया का हाथ पकड़े हुए उन्हें भीड़ से निकालते हुए स्क्रीनिंग हॉल की ओर बढ़ रहे हैं। तभी एक युवा फैन उनके पास आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। लेकिन रितेश उसे मना कर देते हैं और उसका फोन नीचे कर देते हैं। इसके बाद वह बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का निराश होकर वहीं खड़ा रह जाता है। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने रितेश के इस व्यवहार को ‘रूड’ बताया और उन्हें घमंडी कहकर आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें रितेश से इस तरह की उम्मीद नहीं थी।

कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि वह अब रितेश को फॉलो नहीं करेंगे। वहीं, कुछ ने ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद उनके बदले व्यवहार की बात कही। एक यूजर ने लिखा, “पहली बार रितेश का एटीट्यूड अच्छा नहीं लगा।” एक अन्य ने कहा, “अब घमंड आ गया है क्या?” हालांकि, अभी तक रितेश देशमुख की ओर से इस वीडियो या विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि रितेश देशमुख को अब तक एक विनम्र और दर्शकों के करीब रहने वाले अभिनेता के रूप में जाना जाता रहा है। उनका यह वीडियो उनके उस इमेज से मेल नहीं खा रहा, जिसे उनके फैंस अब तक पसंद करते आए हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी माना कि शायद उस वक्त रितेश जल्दबाज़ी में थे या भीड़ से जेनेलिया को सुरक्षित निकालना चाहते थे। फिर भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!