Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
टीम भावना से कार्य कर स्वास्थ्य सेवाओं में परिणाम परिलक्षित करें : Deputy Chief Minister Shri Shukla

टीम भावना से कार्य कर स्वास्थ्य सेवाओं में परिणाम परिलक्षित करें : Deputy Chief Minister Shri Shukla

भोपाल/उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट अनूपपुर के सभागार में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समन्वित प्रयास से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य शासन स्तर से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के उन्नयन तथा पदों की स्वीकृति एवं पदस्थापना संबंधी कार्य प्रक्रियारत है। जिसका लाभ शीघ्र ही जिले को प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा विभिन्न पदों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में प्रारंभ की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ निचले स्तर तक प्रदान किया जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में लाभान्वित हो सकें। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सिकलसेल, क्षय रोग, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूती के साथ प्रयासों पर बल दिया।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य पैरामीटर पर किए गए प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यगत सेचुरेशन के शेष कार्य करने पर जोर दिया। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी सहित विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समीक्षा बैठक में जिला चिकित्सालय एवं जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के आधारभूत संरचना की जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्यगत सुधार के लिए प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन तथा योग, व्यायाम आदि माध्यम कारगर है। इनकी जागरूकता के लिए सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जांए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पानी और शुद्ध भोजन से मरीजों की संख्या में कमी होगी। इसे दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्यगत पैरामीटर में बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा स्वास्थ्य अधिकारियों से व्यक्त की।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले की स्वास्थ्य संरचना तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, मॉनीटरिंग तथा सीएसआर व डीएमएफ मद अंतर्गत उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। आउटसोर्स माध्यम से पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया, रोगी कल्याण समिति तथा दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र, टीकाकरण, सिकलसेल, रक्त अल्पता, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, पीआईसीयू, एसएनसीयू, एनआरसी, रक्त परीक्षण, फिजियोथेरैपी, सर्जिकल, आर्थोपेडिक ऑपरेशन, नेत्र परीक्षण एवं सर्जरी, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, पोर्टल पर डाटा पंजीयन, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय रोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एम्बुलेंस की क्रियाशीलता, आयुष्मान कार्ड निर्माण के संबंध में नोडल अधिकारियों ने बैठक में विस्तार से जानकारी दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!