Raveena ने बॉडी शेमिंग को लेकर साझा किया अपना दर्द
सालों बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, कहा- लिखा था खुला लेटर
मुंबई। हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन 90 के दशक को याद किया। इस दौरान उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर भी अपना दर्द साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए खड़ी हुई थीं, जब वो अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद प्रेस में बॉडी शेमिंग की जा रही थीं। रवीना ने आगे ये भी खुलासा किया आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। जबकि वो जानती थी कि वह सबसे अच्छी दिख रही हैं लेकिन वह फिर से अपनी बॉडी शेप में आने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती थीं। बातचीत में आगे जब रवीना से पूछा गया कि क्या उन्हें कई साल गायब रहने का अफसोस है? इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया- ना बिल्कुल भी नहीं क्योंकि वह उस समय कैमरा-फ्रेंडली होने के दबाव से निपटना नहीं चाहती थीं। वो वे दिन थे जब हर कोई उनके शरीर को लेकर उन्हें शर्मिंदा महसूस कराना चाहता था।
रवीना ने आगे बताया कि कैसे बेबी बर्थ के बाद ऐश्वर्या को निशाना बनाया। इसलिए उन्होंने लोगों की नज़रों से दूर रहना ही सबसे बेहतर समझा। जब तक संभव हो सका उन्होंने बच्चों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया। वह डाइट पर जाने या वर्कआउट करने के बारे में नहीं सोच रही थी। रवीना ने ऐश्वर्या के समय प्रेस को एक खुला पत्र लिखने, उनका समर्थन करने और इस बात पर जोर देने के लिए कहा जब वह काम पर वापस लौटना चाहती थीं तो यह उनका निर्णय था। रवीना महिलाओं को अपने शरीर और करियर के बारे में अपनी पसंद खुद चुनने देने में विश्वास करती थीं। उन्होंने अपने ब्रेक टाइम को आराम करने और अपनी मां बनने के आनंद को एन्जॉय करने के रूप में स्वीकार किया। रवीना के चार बच्चे हैं। दो गोद ली हुई बेटियां जबकि उन्हें एक बेटी और एक बेटा। बता दें कि रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की हैं। रवीना को कई बार बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा था। लेकिन तब उनके पास चुप रहने के अलावा कुछ और नहीं था। उस दौरान वह असहाय महसूस करती थीं। हालांकि अब उनका मानना है कि वक्त काफी बदल गया है। वह अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात को बेहद बोल्ड तरीके से रख सकती हैं और अपनी भावनाएं भी जाहिर कर सकती हैं। वह उन लोगों को करारा जवाब भी दे सकती हैं और ऐसी दकियानूसी बातों का खंडन भी कर सकती हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!