Rashmika Mandanna फिल्म किंगडम को लेकर है बेहद उत्साहित
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग एक्शन फिल्म किंगडम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ करते हुए रश्मिका ने कहा कि वह 31 जुलाई को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर न केवल फिल्म के ट्रेलर को साझा किया, बल्कि विजय के अभिनय की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके पास भी विजय की आधी अभिनय प्रतिभा हो। इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर का वीडियो पोस्ट करते हुए रश्मिका ने लिखा, वाह! क्या ट्रेलर है! गजब! इस शानदार ट्रेलर को देखने के बाद 4 दिन और इंतजार करना पड़ रहा है। ये तो नाइंसाफी है! विजय देवरकोंडा मैं हमेशा कहती हूं कि आप अलग हो! मैं चाहती हूं कि मैं अपना अभिनय इतना अच्छा कर लूं, कि आपके अभिनय के 50 प्रतिशत तक पहुंच सकूं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी और संगीतकार अनिरुध रविचंदर की भी तारीफ करते हुए उन्हें ‘जीनियस’ कहा और लिखा कि वह यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि इन दोनों ने मिलकर कैसी फिल्म बनाई है।
साथ ही अभिनेत्री भाग्यश्री को भी उन्होंने क्यूटी कहते हुए शुभकामनाएं दीं और लिखा कि वह थिएटर में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। रश्मिका ने एक्स पर भी फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया और लिखा, अब 31 तारीख का इंतजार नहीं हो रहा! ट्रेलर में विजय का अभिनय बेहद शानदार है। आप तीनों जीनियस! मैं बहुत उत्सुक हूं। ये देखने के लिए कि आप लोगों ने मिलकर क्या बनाया है। गौतम नायडू, अनिरुध बेसब्री से इंतजार है। फिल्म ‘किंगडम’ को जर्सी फेम निर्देशक गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। यह एक अंडरकवर एजेंट सूर्या की कहानी है, जिसे दुश्मन के क्षेत्र में घुसपैठ कर एक खतरनाक मिशन को अंजाम देना है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!