Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
जल्द आएगी Ranveer Singh की डॉन 3, रितेश फरहान की ‎दिखेगी जादूगरी

जल्द आएगी Ranveer Singh की डॉन 3, रितेश फरहान की ‎दिखेगी जादूगरी

मुंबई। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली ‎फिल्म दर्शकों को रोमां‎चित करने वाली है। एक्शन फिल्म लवर्स के लिए यह एक अल्टीमेट पसंद है। इसने लाखो दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है और फैंस के दिलों में अपनी एक लगा जगह बनाई है। ऐसे में अब उत्साह को और ऊपर लेकर जाते हुए, फैंस फिल्म की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने भी फैंस के बीच जोश को देखते हुए डॉन 3 को लेकर एक मोमेंट्स डेवलपमेंट से पर्दा उठाने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं,मतलब अब दर्शक थ्रिल होने वाले हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स ने एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में अनाउंस किया है, जो अपनी अनमैचेड एनर्जी और करिज्मा के साथ रोल में जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा डॉन 3 फरहान अख्तर को 12 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर वापस लेकर आयेगा। ऐसे में फरहान जैसे विजनरी और स्किल्ड डायरेक्टर की जादूगरी स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक इंतजार कर रहे हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर अपने काम में माहिर हैं और उनकी हर एक फिल्म अपने आप में उसका सबसे बड़ा सबूत है। डॉन फ्रेंचाइजी भी इसी का एक शानदार उद्धरण है। डॉन 3 ने फैंस को उत्साहित किया है और इस थ्रिल से भरी सवारी का सफर करने के लिए तैयार हैं। इसमें एक्शन, कहानी का बेजोड़ देखने को ‎मिलने वाला है। डॉन 3 दर्शक भी खासा इंतजार करने वाले हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!