Dark Mode
रजनीकांत का स्वभाव बेहद विनम्र और मिलनसार : Shruti Haasan

रजनीकांत का स्वभाव बेहद विनम्र और मिलनसार : Shruti Haasan

मुंबई। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म ‘कुली’ के सेट पर बिताए अपने अनुभव को लेकर एक्ट्रेस श्रुति हासन ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर उनकी समझ पहले केवल अपने पिता कमल हासन के नजरिए से बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग मानते थे कि वह रजनीकांत के करीब रही होंगी, लेकिन असल में वह उन्हें अपने पिता की कहानियों और उनके दृष्टिकोण से ही जानती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें रजनीकांत का बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला। श्रुति ने बताया कि रजनीकांत न सिर्फ बेहद शार्प और चतुर व्यक्ति हैं, बल्कि उनमें गजब की गर्मजोशी भी है। उन्होंने कहा कि शूटिंग के वक्त उन्होंने रजनीकांत से यह भी कहा कि उनसे बात करना बेहद सुखद और आसान है। श्रुति के मुताबिक रजनीकांत का स्वभाव बेहद विनम्र और मिलनसार है, और वह सेट पर हमेशा पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते हैं, जिससे हर कोई सहज और खुश महसूस करता है।

उनके साथ काम करने का अनुभव श्रुति के लिए बेहद खास और सीख से भरा रहा। श्रुति ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रजनीकांत की मौजूदगी ही सेट का माहौल बदल देती थी। उनकी बातें, उनका ह्यूमर और उनका सहज व्यवहार सबको प्रभावित करता था। उन्होंने यह भी माना कि तमिल सिनेमा में रजनीकांत और कमल हासन दो मजबूत स्तंभ हैं और उनके बीच का आपसी सम्मान और प्यार वाकई प्रेरणादायक है। फिल्म ‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं और यह 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत और श्रुति हासन के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहीर और सथ्याराज जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!