Radio Nasha ने मनाया ऋतिक के इंडस्ट्री में 25 वर्ष पूरे होने का जश्न
मुंबई। हाल ही में रेडियो नशा ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के इंडस्ट्री में 25 शानदार वर्षों का भव्य जश्न मनाया। यह इवेंट न केवल फैंस के लिए एक अनोखा अनुभव साबित हुआ, बल्कि ऋतिक के लिए भी एक भावुक यात्रा बन गया, जहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत और व्यक्तिगत विकास के बारे में दिलचस्प किस्से साझा किए। इस कार्यक्रम में ऋतिक की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना... प्यार है की फैन स्क्रीनिंग भी शामिल थी। स्क्रीनिंग के दौरान ऋतिक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया, मैं कभी किसी फिल्म के लिए तैयार नहीं था। जब पापा ने पहली बार कहो ना... प्यार है के बारे में बात की, तो हमने शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स को कास्ट करने की चर्चा की थी। मैंने पापा से कहा कि वे पहले ही ऐसी भूमिकाएं कर चुके हैं। तभी अचानक, पापा ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा, चार महीने में तैयार हो जाओ। इस तरह मेरी यात्रा शुरू हुई। इस दौरान ऋतिक ने यह भी बताया कि कैसे समय के साथ उनके दृष्टिकोण में बदलाव आया। उन्होंने कहा, अच्छा दिखने और मजबूत होने के बीच बहुत फर्क है।
अब, मेरा ध्यान सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनने पर है। नशा प्रीमियर नाइट्स में ऋतिक की इस प्रतिष्ठित फिल्म को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने का मौका फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। कहो ना... प्यार है ने न केवल ऋतिक को सुपरस्टारडम दिलाया, बल्कि भारतीय सिनेमा में एक स्थायी छाप छोड़ी। फिल्म ने अपने रिलीज के समय नई पीढ़ी के दर्शकों को लुभाया था, और आज भी यह फैंस के दिलों में खास स्थान रखती है। इस विशेष स्क्रीनिंग ने ऋतिक के करियर की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर को यादगार बना दिया। फैंस ने न सिर्फ फिल्म को फिर से देखा, बल्कि ऋतिक की परफॉर्मेंस और उनके साथ जुड़ी भावनात्मक गहराई को भी महसूस किया। 25 साल पहले कहो ना... प्यार है के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। उनकी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!