रोहित के खराब फार्म पर उठे सवाल
मुम्बई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत से शुरुआत की थी ओर पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकर दूसरे टेस्ट में टीम की हार के साथ ही सीरीज बराबरी पर आ गयी है। पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं थे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। दूसरे टेस्ट से रोहित ने टीम में वापसी की जिसमें उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी पर रोहित भी अन्य बल्लेबाजों के साथ ही रन बनाने में विफल रहे , ऐसे में उनकी फार्म पर भी सवाल उठने लगे हैं। जिससे भारतीय टीम पूरे 90 ओवर भी नहीं खेल पायी। भारत की बल्लेबाजी विफल रही और टीम एक भी बार 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पायी। अब तीसरा टेस्ट दोनो ही टीमों के लिए अहम रहेगा। रोहित इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी रन नहीं बना पाये थे और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित से उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छी शुरुआत करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ।
वह कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही असफल रहे। पिछली 10 टेस्ट में मैचों में वह केवल एक बार ही पचास रन तक पहुंच पाये हैं। ऐेसे में अब उनके खेल पर भी सवाल उठने लगे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिलनी चाहिये। इन हालातों में भी रोहित को बाहर रखना संभव नहीं है क्योंकि अभी भारतीय टीम के पास उनका कोई विकल्प नहीं है। टीम में अन्य कोई सलामी बल्लेबाज उनके जितन अनुभवी नहीं है। तीसरे टेस्ट के लिए संभावित टीम यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या हर्षित राणा या आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!