Dark Mode
कांग्रेस नेताओं पर भड़के Punjab के सीएम बोले- आपको कभी सोनिया, राहुल ने पास बिठाया हो तो बताएं

कांग्रेस नेताओं पर भड़के Punjab के सीएम बोले- आपको कभी सोनिया, राहुल ने पास बिठाया हो तो बताएं

चंडीगढ़। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की दोस्ती दिल्ली,गुजरात और हरियाणा में चल रही है। यहां दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। इसके बाद भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कांग्रेस नेताओं पर जमकर भड़क गए हैं। उन्होनें खरी खरी सुनाते हुए यहां तक कह दिया कि कोई ऐसा नेता हो तो बताएं जिसे सोनिया और राहुल गांधी ने पास में कभी बिठाया हो।पंजाब में बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। चर्चा के दौरान मान और कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच जमकर बहस हुई। पंजाब सीएम ने कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ। क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं? एक तरह आप हमारे साथ (सीट शेयरिंग पर) समझौते कर रहे हैं। जाओ उन्हें (सोनिया और राहुल गांधी) कह दो कि हमें कुरुक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात की सीटें न दें।


बजट पर चर्चा से पहले सीएम मान ने राज्यपाल को एक लिफाफा सौंपा था, जिसमें ताला-चाबी थे। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि विपक्ष को अंदर बंद कर दें, ताकि वे चर्चा के दौरान भाग न जाएं। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच बहस का दौर शुरू हो गया था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाजवा ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सुनना नहीं आता, तो इसलिए विधानसभा के दरवाजे अंदर से बंद कर देने चाहिए। हम क्या मजदूर हैं? हमने इतना कमजोर स्पीकर नहीं देखा। सीएम ने सभी के लिए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया था।उन्होंने कहा, जब बहस हो रही थी, तब मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा कि क्या मैं उनके खिलाफ चुनाव में खड़ा हो सकता हूं। मैंने उन्हें कहा कि वह पंजाब में जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां उनके खिलाफ मैं खड़ा हो जाऊंगा। मैंने उनकी चुनौती को खुलकर स्वीकार किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!