
‘शी’ और ‘आश्रम’ के बोल्ड किरदारों से मिली लोकप्रियता : Aditi
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने कहा कि उन्होंने भले ही करियर की शुरुआत मराठी फिल्म लाई भारी से की थी, लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें ‘शी’ और ‘आश्रम’ में निभाए गए बोल्ड किरदारों से मिली। इन दोनों सीरीज में उनके द्वारा किए गए इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहे, जिनके कारण उनका अभिनय करियर एक नए मुकाम पर पहुंचा। वेब सीरीज ‘शी’ और ‘आश्रम’ से जबरदस्त पहचान बना चुकीं अदिति पोहनकर ने अपने इंटीमेट सीन और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेबाकी से बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब अदिति से आश्रम में अभिनेता चंदन रॉय सान्याल के साथ किए गए इंटीमेट सीन के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलकर कहा कि चंदन के साथ ऐसा सीन करना आसान रहा क्योंकि उनके बीच एक अच्छी समझ और बातचीत थी। उन्होंने कहा कि चंदन उन्हें बार-बार पूछते थे कि क्या आप ठीक हो? और वह खुद भी उनसे पूछती थीं कि क्या आप ठीक हैं? अदिति ने बताया कि इंटीमेट सीन करना एक टीमवर्क होता है और इसमें दोनों कलाकारों को एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील और सजग रहना होता है।
अदिति ने कहा कि इंटीमेट सीन करते समय सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना पड़ता है कि कहीं कोई हरकत गलत तरीके से न समझी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर हाथ यहां का वहां चला गया तो गलती हो सकती है और उसे मिसअंडरस्टैंड किया जा सकता है।” एक महिला और को-एक्टर के तौर पर वह यह जिम्मेदारी महसूस करती हैं कि सीन के दौरान माहौल सहज और सुरक्षित रहे। इसके अलावा, अदिति ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और असमानता पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने दो बेटियों की परवरिश की और हमेशा उन्हें सिखाया कि खुद की रक्षा करना जरूरी है। अदिति ने कहा कि समाज महिलाओं को कमजोर कहकर उन्हें कमजोर बना देता है, जबकि महिलाएं स्वाभाविक रूप से देने और सहने वाली होती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!