Dark Mode
  • Thursday, 13 March 2025
Pooja की गलती ने अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को कर दिया नाराज

Pooja की गलती ने अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को कर दिया नाराज

मुंबई। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हाल ही में अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने सिनेमा के बदलते कंटेंट और दर्शकों की पसंद को लेकर चर्चा की। हालांकि, इसी बातचीत के दौरान उनसे एक ऐसी गलती हो गई, जिससे अल्लू अर्जुन के फैंस नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, पूजा हेगड़े ने बातचीत के दौरान अपनी हिट फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे दर्शक अच्छी फिल्मों को पसंद करते हैं और अलग-अलग भाषाओं की फिल्में भी देख रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने अपनी फिल्म अला वैकुंठपुररामुलू को तमिल फिल्म बता दिया, जबकि यह एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म थी। उनकी इस छोटी सी गलती ने अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को नाराज कर दिया। जैसे ही पूजा का यह बयान सोशल मीडिया पर सामने आया, यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, पूजा हेगड़े को अपनी ही फिल्म की भाषा तक नहीं पता, यह बेहद शर्मनाक है!

वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, एक्ट्रेस होने के बावजूद अगर उन्हें यह भी याद नहीं कि फिल्म तेलुगु में थी, तो यह उनकी लापरवाही को दर्शाता है। कई फैंस ने अल्लू अर्जुन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए पूजा को खरी-खोटी सुनाई। अला वैकुंठपुररामुलू साल 2020 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद इस फिल्म का हिंदी रीमेक शहजादा बनाया गया, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। पूजा हेगड़े के लिए यह पहली बार नहीं है जब वह ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। इससे पहले भी उनके बयान और इंटरव्यूज को लेकर विवाद हो चुके हैं। बता दें कि मशहूर अभिनेत्री पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वह शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!