Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
हैपकिडो मार्शलआर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप में Madhya Pradesh के खिलाड़ियों ने जीते पदक

हैपकिडो मार्शलआर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप में Madhya Pradesh के खिलाड़ियों ने जीते पदक

ग्वालियर/ 8 वीं हेपकिडो नेशनल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हेपकिडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वाधान में नई दिल्ली में 19 से 20 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें देश भर से लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। हैपकिडो मार्शलआटर्स एसोसिएशन आॅफ एम.पी. के सचिव धर्मेन्द्र नागले ने बताया है, कि इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश के लगभग 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 गोल्ड 4 सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल सहित कुल 9 मेडल पर कब्जा जमाया। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नमन सोनी व मिष्ठी राजौरिया एक-एक स्वर्ण पदक। रजत पदक जीतने वाले अनिकेत जोशी व मंश राजौरिया और कांस्य पदक जीतने वाले राहुल चाॅदपुरिया खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।


चैंपियनशिप में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों के नाम आदित्य प्रजापति, विवेक तोमर, तपन बघेल, सत्यम शर्मा व विवेक सिंह शामिल है।
मध्य प्रदेश टीम मैनेजर विशराम रशेले व टीम कोच की भूमिका शाहिद खान द्वारा निभाई गयी। हेपकिडो फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष हाॅसी प्रेमजीत सेन और सचिव हाॅसी रजनीश चौधरी और आर.सी. चैयरमैन मास्टर विनोद वत्स ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी। अध्यक्ष प्रेमजीत सेन ने बताया कि आगामी होने वाली एशियन हेपकिडो चैंपियनशिप के मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।खेल जगत की महान हस्तियों ने भी नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत की कुलदीप वत्स उपाध्यक्ष भारतीय औलम्पिक संघ (आई.ओ.ए.), भारत शर्मा अध्यक्ष कराटे इण्डिया आॅर्गेनाइजेशन (के.आई.ओ), राकेश गुप्ता सचिव दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन, प्रवीण भामरे अधिकारी आॅल इण्डिया पुलिस दिल्ली के नाम शामिल हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!