Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
नामांकन के लिये आते समय आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें : कलेक्टर

नामांकन के लिये आते समय आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें : कलेक्टर

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिये शनिवार 21 अक्टूबर को निर्वाचन की सूचना जारी की गई। निर्वाचन की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की। इसी के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले दिन जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। 

 

सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 22, 24 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 23, 25, 27, 28 व 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी।

 

इन रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की निर्वाचन की सूचना -

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर ग्रामीण बृज बिहारीलाल श्रीवास्तव (मोबा. 99935-78545)। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर सिटी अतुल सिंह (मोबा. 94254-11601)। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झांसी रोड़ विनोद सिंह (मोबा. 94253-38594)।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लश्कर नरेशचंद्र गुप्ता (मोबा. 77470-05270)।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार देवकीनंदन सिंह (मोबा. 94250-67806)। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा मुनीष सिंह सिकरवार (मोबा. 90390-26639)।  

पहले दिन एक नामांकन -

 

नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के पहले दिन अर्थात 21 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में एक उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर में मिताली शुक्ला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से रिटर्निंग ऑफीसर अतुल सिंह को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। 

 

नामांकन के लिये आते समय आचार संहिता का विशेष ध्यान रखें : कलेक्टर

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिये कलेक्ट्रेट आने वाले सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा। 

 

कलेक्ट्रेट में इन कक्षों में लिए जा रहे हैं नामांकन -

 

भूतल पर कक्ष क्र.-107 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण। 

प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर। 

भूतल पर कक्ष क्रमांक-109 में 16 ग्वालियर पूर्व। 

प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण। 

द्वितीय तल पर कक्ष क्र.-307 मे विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार।

भूतल पर कक्ष क्र.-120 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा)।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!