Dark Mode
  • Friday, 24 January 2025
Pakistani यूट्यूबर सना ने अपने अपहरण और हत्या की खबरों को बताया अफवाह

Pakistani यूट्यूबर सना ने अपने अपहरण और हत्या की खबरों को बताया अफवाह

वीडियो में कहा कल क्या होगा मुझे पता नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने कैमरे पर आकर खुद के बारे में चल रही खबरों पर बयान दिया है। बीते कई दिनों सना के अपहरण होने, उनकी गिरफ्तारी और हत्या तक की अफवाह सामने आई थीं। इन तमाम दावों के बीच सना ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में साफ किया है कि वह फिलहाल ठीक हैं लेकिन बहुत डरी हुई हैं। उन्होंने बताया है कि उनकी जान को खतरा है और उनके परिवार को भी धमकियां मिल रही हैं। भारत समर्थक यूट्यूबर सना अपने वीडियो की शुरुआत करती हुई कहती हैं कि अगर ये वीडियो जारी हुआ है, तब इसका मतलब मैं अभी जिंदा हूं लेकिन अपने भविष्य के बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है। मेरी जिंदगी खतरे में है और आने वाले समय में मेरी साथ कुछ भी हो सकता है। मुझे मारा भी जा सकता है। मुझे ही नहीं मेरी मां को भी बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है। सना ने कहा, मैं पहली यूट्यूबर थी, जो कि लाहौर की लिबर्टी मार्केट में खड़े होकर इंडिया पर बात की। ये जनाने की कोशिश की कि पाकिस्तानी लोग इंडिया के बारे में क्या सोचते हैं।

कई बार मेरी आलोचना भी हुई और मेरी आवाज को बंद करने की कोशिश भी की गई लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जैसा अब हो रहा है। मुझे लगातार परेशान करते हुए मेरी आवाज को बंद करने की कोशिश हो रही है। सना ने अपने वीडियो में कहा है कि ना सिर्फ मुझे फोन कॉल करके धमकियां दी जा रही हैं, बल्कि मेरी अम्मी को भी तंग किया गया है। अनजान लोग मेरी अम्मी से जाकर मेरे बारे में पूछ रहे हैं। उनसे कह रहे हैं कि सना को समझा लो नहीं, तब नुकसान हो जाएगा। मेरी बेवा अम्मी, मेरी मामी और तमाम घर के लोग इससे बेहद डरे हुए हैं। उन्हें मेरी जिंदगी की भी फिक्र है। सना का कहना है कि सोशल मीडिया पर मुझे फांसी दे दी गई है और मैं खत्म कर दी गई हूं। ये सच में भी हो सकता है, अब वे वैसे भी उनको सोशल मीडिया की इन अफवाह से नया आइडिया मिल गया होगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!