Dark Mode
  • Friday, 24 January 2025
खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही Akshara Singh

खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही Akshara Singh

मुंबई। फिटनेस के प्रति अपने समर्पण को दिखाने के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीर में अक्षरा जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं। अक्षरा इन दिनों खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने वर्कआउट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “मन से चाह लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।” इन तस्वीरों में से दो में अक्षरा जिम में एक्सरसाइज करती नजर आईं, जबकि दो में वह खुली छत पर फिटनेस अभ्यास करती दिखाई दीं। अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी और पेशेवर जीवन की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसके अलावा, उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में फिटनेस ट्रेनर मसरूफ अहमद का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह 10 किलो के प्लेट के साथ प्लैंक एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। अक्षरा की इस फिटनेस रूटीन ने उनके फैंस को भी प्रेरित किया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अक्षरा सिंह गायन में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

हाल ही में उन्होंने महाकुंभ के महत्व को लेकर एक खास गाना पेश किया, जिसमें वह अपने गाने के साथ भक्ति भाव में डूबी हुई नजर आईं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, हिमालय से आते मुनि रमाते संगम में धूनी। इस गाने को उन्होंने सोशल मीडिया पर 16 जनवरी को साझा किया था और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। अभिनेत्री के ‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ गाने को भी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अक्षरा सिंह की हालिया फिल्म ‘अक्षरा’ ने दुनिया भर में धूम मचाई है। यह फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म में अक्षरा के साथ अभिनेता अंशुमान मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, अक्षरा सिंह ने ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘तबादला’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!