
लगातार चौथे दिन Pakistan ने बॉर्डर पर की गोलीबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली। बारुद के ढेर पर बैठे पाकिस्तान की हरकतें माफी लायक नहीं हैं। बीते चार दिन से सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रही है। इधर से भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।सुरक्षा बलों के मुताबिक पाकिस्तान पिछले चार दिनों से हर रात हल्के हथियारों से गोलाबारी करता है। भारतीय सेना ने इस सीजफायर उल्लंघन को लेकर जारी एक बयान में कहा, 27-28 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाडा और पुंछ जिलों के सामने एलओसी पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना की तरफ से भी सैनिकों ने इस हमले का तेजी के साथ और प्रभावी ढंग से जवाब दिया। बता दें कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी आतंकियों और उनके मददगारों को सजा देने का ऐलान किया था। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए 1960 के दशक में साइन की गई सिंधु जल संधि को भी निरस्त कर दिया था।
इस पर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1972 में किए गए शिमला समझौते को स्थगित कर दिया और भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। सुरक्षाबल लगातार इस हमले में शामिल लोगों और उनकी मदद करने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं। हमले में शामिल कई आतंकवादियों को घरों को सुरक्षाबलों ने तबाह कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दक्षिणी कश्मीर में पुलिस ने तीन और आतंकवादियों के घरों को तबाह कर दिया। इनमें शोपियां के जैनापोरा का रहने वाला अदनान शफी डार, पुलवामा का रहने वाला आमिर नजीर और बांदीपुरा की नाज कॉलोनी का रहने वाला जमील अहमद के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!