
पाक अभिनेत्री संग नहीं काम करेंगे Harshvardhan Rane
मुंबई। भारत-पाक में तनाव के बीच बालीवुड एक्ट्रेस हीना खान और देवोलीना भट्टाचार्य के पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिए झन्नाटेदार जवाब के बाद ‘सनम तेरी कसम’ स्टार हर्षवर्धन राणे ने भी एक कसम ली है! दोनों देशों के रिश्तों में आई तल्खी का असर सरहद पर ही नहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। डिजिटल युग में दोनों ओर से लोग अपने जज्बात सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं। एक्टर हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैसले से रूबरू कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे न कह देंगे।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं सनम तेरी कसम भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा। बता दें, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तानी कलाकारों ने तल्ख टिप्पणी दी थी। फिल्म सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन के साथ काम कर चुकीं पाक अभिनेत्री मावरा ने भारतीय सशस्त्र बल के शौर्य और एक्शन पर नाराजगी जताई थी। मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए कहा था कि निर्दोष नागरिकों की जान चली गई- अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, हमला करने वालों को सदबुद्धि आए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!