Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
PM Modi जोहान्सबर्ग पहुंचे, ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

PM Modi जोहान्सबर्ग पहुंचे, ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

जोहान्सबर्ग। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए, जहां वे 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उनका प्रवासी भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। भारतीय नृत्य, गणपति वंदना और गिरमिटिया गीतों से स्वागत समारोह को सांस्कृतिक रंग दिया गया। पीएम मोदी ने समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। जी 20 के इतर प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे होने पर संतोष जताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बातचीत अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही और दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा हुई।उन्होंने लिखा, इस वर्ष हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे हुए हैं। इन वर्षों में परिवर्तनकारी परिणाम सामने आए हैं। आज की चर्चा में रक्षा एवं सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण खनिज, व्यापार तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की अपार संभावनाओं पर बल दिया गया।

प्रधानमंत्री ने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। अल्बनीज ने हाल में दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले और सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों से भरी बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस बीच जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर चल रही अनिश्चितता दूर हो गई है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार का हवाला देकर सम्मेलन का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। हालांकि अंतिम क्षणों में अमेरिका ने अपना निर्णय बदला। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पुष्टि की कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की जगह उच्चस्तरीय प्रतिनिधि भेज रहा है। इससे शिखर सम्मेलन में सभी जी20 देशों की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार और गुरुवार को जी20 सत्रों में हिस्सा लेंगे तथा कई अन्य देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!