Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
अश्विन के विेदेशी लीग जाने से अन्य खिलाड़ियों को भी मिली राह : Aakash Chopra

अश्विन के विेदेशी लीग जाने से अन्य खिलाड़ियों को भी मिली राह : Aakash Chopra

नई दिल्ली। पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आर अश्विन के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीगों में खेलने के फैसले से अन्य क्रिकेटरों के लिए भी राह बनी है। चोपड़ा ने कहा कि अब अश्विन के रास्ते पर चलते हुए अन्य क्रिकेटर भी विदेशी लीग की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इससे पहले बुधवार को अश्विन ने घोषणा की कि वह आईपीएल से संन्यास ले रहे हैं और विदेशी लीग में संभावनाएं तलाशेंगे। साथ ही कहा था कि वह फ्रैंचाइजी टी20 लीग में खेलने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद ये भी कहा गया कि वह अगले साल द हंड्रेड प्रतियोगिता में खेल सकते हैं। चोपड़ा ने कहा, अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है और अब वह कह रहे हैं कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलेंगे। वह एक नई राह बना रहे हैं। उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है पर सभी अच्छी कहानियों का एक दिन अंत होता है और उनकी कहानी यहीं समाप्त होती है।

क्या इसका मतलब यह है कि दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी अन्य लीग में खेल सकते हैं? चोपड़ा ने कहा, अश्विन अपने अनुभव को देखते हुए जहां भी अपना नाम रखेगा, उसे शामिल कर लिया जाएगा और वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा। अभी आईपीएल के आकर्षण को बनाये रखने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीगों में खेलने की अनुमति नहीं है। वहीं अगर आपको कहीं और जाकर खेलना है तो आपको न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से, बल्कि आईपीए से भी संन्यास लेना होता है। उसके बाद ही आप कहीं और जाकर आज खेल सकते हैं। गौरतब है कि अश्विन ने आईपीएल के 221 मैचों में 7.2 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट लेकर लीग में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के अलावा पंजाब किंग्स के लिए भी खेला था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!