Scindia Kanya Vidyalaya में तीन दिवसीय समारोह नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट 29 जुलाई से 31 जुलाई तक
ग्वालियर/सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह नृत्यांजलि आई.पी.एस.सी. डांस फैस्ट 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रसिद्ध 16 विद्यालय भाग ले रहे हैं। मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 15 अन्य विद्यालय क्रमशः मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी , एमरल्ड्स हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, डेली कॉलेज इंदौर , हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, राजकुमार कॉलेज रायपुर , यादविंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल , एल के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन , पाइनग्रूव स्कूल सोलन, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जोधपुर, द आसाम वैली स्कूल तेज़पुर और द दून स्कूल देहरादून उपस्थित होंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है क्रमशः क्लासिकल डांस श्री गुरवे नमः, फोक डांस आदिवासी कबीला, वेस्टर्न डांस बीट्स ऑफ़ चेंज, कोरियोग्राफी रंगमंच। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय तथा पश्चिमी नृत्यों की विधाओं से अवगत कराना है तथा रचनात्मक कौशल , टीम-स्पिरिट , तथा कालाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों से लगभग 200 छात्र-छात्राएँ एवं अध्यापक गण सिंधिया कन्या विद्यालय में आ रहे हैं। यह समारोह सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजया शर्मा उपस्थित रहेंगी। निर्णायक मंडल के रूप में श्री लवेलकेश धालीवाल , श्री प्रफुल्ला गहलोट तथा सुश्री वैशाली गुप्ता प्रस्तुत रहेंगे। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ विद्यालय सभागार में 29 जुलाई प्रातः 9:30 बजे होगा ।
मुख्य अतिथि बायो-डाटा-:
रायगढ़ घराने की श्रेष्ठ नृत्यांगना, सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर, वरिष्ठ गुरू एवं कुशल प्रशासक डॉ. विजया शर्मा की नृत्य शिक्षा तीन वर्ष की अल्पायु से प्रारंभ हुई। कथक के साथ आप वायलिन एवं सितार वादन में भी दक्ष है। आप दिल्ली दूरदर्शन की 'ए' ग्रेड कलाकार हैं। आपने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कृत कुमार शाहनी की फिल्म ख्याल गाथा में नृत्याभिनय भी किया है। देश में 80 व्याख्यायन प्रदर्शन एवं 6 कार्यशालाओं के माध्यम से आपने बाल प्रतिभाओं को कलात्मक रूप से संस्कारित किया है।
यशस्वी नृत्यांगना डॉ. विजया शर्मा को उनकी कलात्मक सृजनात्मकता एवं नृत्य के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए श्रृंगारमणि, कला रत्न मनीषी, भारत भूषण, आचार्य लच्छू महाराज जी कला रत्न, एकेडमिक एक्सीलेंस एवं प्राइड ऑफ इंडिया जैसे अनेक सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा डॉ. विजया शर्मा को भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रति समर्पण, कत्थक नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन, सुदीर्घ साधना, नवाचार एवं गहन परंपरा बोध के साथ गुरू शिष्य परंपरा में उनके विपुल अवदान के लिए राज्य शिखर सम्मान (शास्त्रीय नृत्य) वर्ष 2021 से अलंकृत किया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा -: (उद्घाटन समारोह 29/07/2024)
• मुख्य अतिथि का विद्यालय सभागार में प्रातः 9:30 बजे आगमन ।
• स्वागत भाषण ।
• पुष्पगुच्छों से मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल का स्वागत ।
• द्वीप प्रज्ज्वलन ।
• प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन ।
• विभिन्न विद्यालयों द्वारा फ्लैग मार्च।
• डॉ. विजया शर्मा ने अपने शिष्यों के साथ क्लासिकल डांस किया।
• सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में सिंधिया कन्या विद्यालय की 10 छात्राओं द्वारा धनाश्री थिलाना नृत्य की भव्य प्रस्तुति ।
• ग्रुप फोटोग्राफ ।
• मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!