Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
अब अगले माह होने वाले प्रो लीग मुकाबलों की तैयारी में लगी महिला हॉकी टीम : Savita

अब अगले माह होने वाले प्रो लीग मुकाबलों की तैयारी में लगी महिला हॉकी टीम : Savita

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि भारतीय टीम को मई जून में बेल्जियम में प्रो लीग मुकाबले खेलने हैं और टीम का ध्यान इसके लिए फिटनेस पर है। सविता ने कहा, ‘अब नया कोर ग्रुप बना है और कुछ नए खिलाड़ी भी आये हैं। फिटनेस और ड्रैग फ्लिक पर हमारा पूरा ध्यान है। जो हॉकी हम लगातार खेल रहे हैं, उसी पर काम करना है। वहीं पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर में असफलता को लेकर इस अनुभवी गोलकीपर ने कहा, ‘मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी क्योकि इससे दुख ही होता है। हमने टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने की खुशी देखी और अब ओलंपिक नहीं खेलने का दर्द भी पर हम खिलाड़ी हैं और हार जीत हमें बहुत कुछ सिखाती है।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने अपना सौ फीसदी योगदान दिया और हमारी तैयारी बहुत अच्छी थी। उम्मीद है कि अगले टूर्नामेंटों में अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। भारत के लिये 2008 में सीनियर स्तर पर पदार्पण करने वाली सविता ने कहा, ‘लोग सिर्फ परिणाम देखते हैं पर एक सीनियर खिलाड़ी या कप्तान के तौर पर मैं कह सकती हूं कि हमारा प्रदर्शन ग्राफ ऊपर ही गया है। उन्होंने कहा, ‘खेल की अच्छी बात यही है कि आपको पिछला भुलाकर बहुत जल्दी आगे बढ़ना पड़ता है। इसलिए मैं पुणे में सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप खेलने आई क्योंकि हॉकी मेरा जुनून है और मैदान से जितना दूर रहूंगी, ये बात परेशान करती रहेगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!