अब Qatar के शेख कर सकेंगे बिना वीजा के अमेरिकी यात्रा
कतर। अब कतर के नागरिक बिना वीजा के अमेरिका जा सकेंगे, जो उन्हें 90 दिनों तक बिजनेस या पर्यटन के लिए अमेरिका में रहने की इजाजत देगा। यह फैसला कतर को एक ऐसा दूसरा मुस्लिम बहुल देश बनाता है, जिसे अमेरिका की इस विशेष योजना का लाभ मिल रहा है, जो पहले केवल यूरोपीय और अमेरिका के सहयोगी देशों को मिलता था। कतर ने वीजा छूट कार्यक्रम के लिए कड़े मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसमें वीजा अस्वीकार करने की दर को कम रखना और तय समय सीमा के अंदर रहने की दर को बनाए रखना शामिल है।
कतर की कुल आबादी करीब तीन मिलियन है, लेकिन इस कार्यक्रम के तहत केवल 320,000 कतरी नागरिक ही पात्र होंगे, जिन्हें वैध पासपोर्ट की जरुरत होगी। अधिकांश वहां रहने वाले विदेशी कर्मचारी हैं और उन्हें कतर की नागरिकता प्राप्त नहीं है। अमेरिका का यह फैसला कतर के लिए अहम है, क्योंकि उसने कई अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों में एक सक्रिय भूमिका निभाई है, जैसे गाजा में युद्धविराम वार्ता और अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापसी का समर्थन करना। हालांकि, कतर के नागरिकों को अमेरिका जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम फॉर ट्रैवल ऑथराइज़ेशन (एस्टा) के रिए से इलेक्ट्रॉनिक अनुमोदन प्राप्त करना होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!