Pakistan में उद्घाटन हुए आधा घंटा भी नहीं हुआ था कि भीड़ ने लूट लिया पूरा मॉल
करांची। पाकिस्तानी कारनामें समूची दुनिया में हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। इस बार भी करांची का एक मॉल चर्चा में आ गया है। वजह ये है कि यहां एक शॉपिंग मॉल का शुभारंभ हुए आधा घंटा भी नहीं हुआ और भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते लोगों ने पूरा मॉल लूट लिया। जानकारी अनुसार करांची में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों खर्च कर ड्रीम बाजार नाम से शॉपिंग मॉल बनाया। पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में सोशल मीडिया पर मॉल का आक्रामक रूप से प्रचार किया गया था। लोगों को लुभाने के लिए मॉल प्रबंधन ने 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने का वादा किया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ। उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था। इस अफरात-तफरी के कारण करांची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में मॉल के अंदर हजारों लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सामान समेटने में लगे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने कपड़े चुराते हुए वीडियो बनाए। पुलिस का कहना है कि उन्हें मॉल प्रबंधन ने पहले से सूचित नहीं किया गया था।लोगों ने दरवाजे तक तोड़ दिए यहां अप्रत्याशित भीड़ को संभालने का इंतजाम नहीं था, नतीजतन वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब वहां के दरवाजे बंद करने का प्रयास किया गया, तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने प्रवेश द्वार ही तोड़ दिया। उधर, मॉल प्रशासन ने लोगों के व्यवहार पर दुख जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग जब तक हालात को नहीं समझेंगे तब तक पाकिस्तान में सुधार की गुंजाइश नहीं है। मॉल के मार्केटिंग हेड अनस मलिक ने कहा कि हमने कराची के लोगों के फायदे के लिए यह स्टोर खोला था, लेकिन अराजकता का सामना करना पड़ा।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!