Dark Mode
  • Tuesday, 15 October 2024
एक्स वाइफ से संबंध टूटने पर कोई अफसोस नहीं: Badshah

एक्स वाइफ से संबंध टूटने पर कोई अफसोस नहीं: Badshah

मुंबई। रैपर और सिंगर बादशाह को अपने पुराने रिश्ते को लेकर न अफसोस है और न ही कोई पछतावा। रैपर बादशाह ने जनवरी 2012 में जैस्मीन मसीह से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद उन्होंने अपनी बेटी का जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह को जन्म दिया। सब कुछ ठीक था। लेकिन वक्त ने करवट ऐसी बदली की बात तलाक तक पहुंच गए। हाल ही में बादशाह ने अपनी इस रिश्ते और बेटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, हम दोनों ने इस रिश्ते को बचाने की लिए सब कुछ करने की कोशिश की।हमने बेस्ट कोशिश की और हमारे पास जो कुछ भी था वह सब दिया।हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए ये रिलेशनशिप हेल्थी नहीं था. दशाह ने प्यार और रिश्ते की अपनी परिभाषा के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा कि प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है।मेरे लिए प्यार का मतलब होता है आप किसी की देखभाल कर रहे हैं और वह भी बिना किसी जजमेंट के। प्यार का मतलब होता है देखभाल करना। लेकिन रिलेशनशिप बहुत ही अलग चीज होती है।

यह एक तरह की ड्यूटी है फुल टाइम जॉब और यह कॉम्प्लिकेटेड होता है। उन्होंने कहा, किसी के साथ लाइव बिताना वह भी ओपिनियन के साथ यह एक तरह की जॉब ही है।खासकर उसे जौन में जहां आप खुश रहना चाहते हैं। कोई आपको परेशान ना करें। रिलेशनशिप में ओपिनियन के साथ रहना मतलब आपको काफी सारी चीज बैलेंस करनी पड़ती हैं।उन्होंने कहा रही बात मेरी पत्नी से अलग होने की तो ना तो मुझे पछतावा है और ना ही अफसोस, क्योंकि मुझे पता है हम दोनों ने हर संभव कोशिश की अपने रिश्ते को बचाने की। अपनी बेटी का जिक्र करते हुए बादशाह ने कहा कि मुझे अपने बच्चे से मिलने का मौका मिलता है लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता। क्योंकि वह लंदन में रहती है। बेटी के साथ अपनी रिश्ते पर उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ उनका रिश्ता बेहद दोस्ताना है। बादशाह ने बताया, वो कहती है कि डैडी अच्छे हैं। लेकिन मैं उनकी फैन नहीं हूं. सिंगर ने बताया कि वो ब्लैकपिंक को सुनती है। एक म्यूजिशियन के रूप में, अपने बच्चे के लिए किसी दूसरे म्यूजिशियन का सामान खरीदना थोड़ा दर्द देता है! बता दें कि डीजे वाले बाबू, गेंदा फूल, सनक, बज़, जुगनू और मर्सी जैसे हिट गानों से अपनी खास पहचान बना चुके रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। 39 साल के तलाकशुदा एक्टर ने अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!