
'Tarak Mehta' की निधि भानुशाली का ग्लैमरस लुक
मुंबई। पॉपुलर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में पहचानी जाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट निधि भानुशाली उर्फ सोनू ने भले ही अब एक्टिंग से दूरी बना ली है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। शो में टप्पू सेना की अहम सदस्य रहीं निधि को दर्शकों ने बचपन से जवानी तक का सफर तय करते देखा है। शो से बाहर आने के बाद भी वह सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और आए दिन अपनी एडवेंचर ट्रिप्स और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका ट्रडिशनल और बोल्ड लुक लोगों को दीवाना बना रहा है। उन्होंने ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। खास बात यह है कि ट्रेडिशनल साड़ी लुक में भी निधि का ग्लैमर साफ झलक रहा है। उन्होंने व्हाइट राजस्थानी चूड़ियां, लंबे झुमके और कमरबंद पहनकर अपने आउटफिट को पूरा किया है।
इन तस्वीरों में निधि अपने टैटूज को भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। दोनों हाथों पर बने टैटू के अलावा उनकी नाभि पर बना टैटू भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। निधि ने अपने इस स्टनिंग लुक को स्मोकी आई मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है, जो उनके लुक को और भी दमदार बना रहा है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैन्स लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उन्हें करीना कपूर की फिल्म ‘अशोका’ के लुक से तुलना की तो कुछ ने मज़ाक में कहा कि ‘बबीता जी भी सोनू के आगे फेल हो गईं’। निधि की ये तस्वीरें उनके ट्रडिशनल और मॉडर्न लुक के बेहतरीन मेल को दर्शाती हैं और यह भी साबित करती हैं कि वह आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!