Dark Mode
  • Thursday, 13 March 2025
65 की उम्र में भी अपनी फिल्मों से दीवाना बना रही Neena Gupta

65 की उम्र में भी अपनी फिल्मों से दीवाना बना रही Neena Gupta

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता को समय से आगे रहने के लिए जाना जाता है। जवानी के दिनों में उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया था जिसे उस वक्त लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था। वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर विव रिचर्ड्स से उनको प्यार हुआ था और बिना शादी के बच्चे की मां बनीं। नीना गुप्ता हमेशा से अपनी निजी जिंदगी और बेटी मसाबा को अकेले बड़ा करने पर बात करती रही हैं। 65 साल की उम्र में भी वो अपनी फिल्मों से लोगों के दीवाना बना रही हैं। नीना ने उस समय को याद किया जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को इस बारे में जानकारी दी। नीना शादीशुदा क्रिकेटर के प्यार में थी और जब प्रेग्नेंट हुई तो वो इसे लेकर परेशान थी। भारत में बिना शादी के बच्चे को जन्म देना किसी भी महिला के लिए बहुत ही बड़ा फैसला था। नीना ने ना सिर्फ बच्ची मसाबा को जन्म दिया बल्कि उसे अकेले ही बड़ा भी किया। विवियन जो उस समय किसी और से शादीशुदा थे उन्होंने नीना को बच्चे को रखने के लिए मनाया। नीना के घरवालों ने शुरू में उनके फैसले का समर्थन नहीं किया। हालांकि पिता ने बात में इसे स्वीकार कर लिया। एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए नीना ने बताया था, मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी।

मैं खुश थी क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी। मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि अगर आप इस बच्चे को नहीं चाहते तो मैं इसे नहीं रखूंगी। उन्होंने कहा, नहीं नहीं, मैं चाहता हूं कि तुम इस बच्चे को रखो। उन्होंने अपने फैसले के विरोध होने के बारे में बात करते हुए कहा, सभी ने मुझसे कहा, नहीं, तुम इसे अकेले कैसे कर सकती हो? क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे और मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और एंटीगुआ जाकर वहां नहीं रह सकती थी। लेकिन जवानी में आप अंधे होते हैं। जब आप प्यार में होते हैं, तो आप किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की नहीं सुनता और मैं भी वैसी ही थी।नीना और विवियन की मुलाकात जयपुर में हुई थी जब अभिनेत्री विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। जयपुर की रानी ने फिल्म की कास्ट और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को डिनर के लिए बुलाया था। इसी दौरान उनकी विव रिचर्ड्स से मुलाकात हुई थी और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!