Dark Mode
नटराजन का जाना हमारे लिए नुकसानदेह : Vettori

नटराजन का जाना हमारे लिए नुकसानदेह : Vettori

जेद्दा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कोच डेनियल विटोरी ने कहा है कि टी नटराजन इस बार आईपीएल सत्र 2025 के लिए हमारे पास नहीं है और ये टीम के लिए बड़ा नुकसान है। विटोरी के अनुसार नटराजन एक अहम खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि टीम को इस बार नीलामी में ईशान किशन को शामिल करने में सफलत मिली है पर उसे नटराजन को खोना पड़ा है। नटराजन को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले किशन को नीलामी के पहले ही दिन सनराइजर्स ने 11 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया था। ईशान के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर है और उन्हें बीसीसीआई अनुबंध भी नहीं मिला है। सनराइजर्स ने पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल सहित आठ खिलाड़ियों को खरीदा पर वह नटराजन को वापस नहीं खरीद पाए। विटोरी ने कहा कि नटराजन की कमी कोई अन्य खिलाड़ी पूरी नहीं कर सकता। सनराइजर्स ने नीलामी से पहले gh कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी सहित पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

विटोरी ने कहहा, ‘(नटराजन के जाने की भरपाई कोई नहीं कर सकता पर हर टीम को इस स्थित से गुजरन होता है। नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। विटोरी ने कहा, ‘हमने अवसर मिलने पर शमी और फिर हर्षल को अपने अपने साथ जोड़ा जबकि हमने ये सोचा भी नहीं था कि कम कीमतों पर ये दोनो ही मिल जाएंग। वहीं ईशान का आना भी हमारे लिए अच्छा रहा। हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते थे और हमें लगा कि वह अधिक कीमत पर बिकेगा। इसलिए इन तीन खिलाड़ियों और बाकी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की खुशी है। विटोरी ने कहा कि चुने गए खिलाड़ियों से कप्तान कमिंस सहमत हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!