
NTR दर्शकों के दिलों पर और गहराई से छाने को तैयार
मुंबई। तेलुगु सिनेमा के एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से ग्लोबल ऑडियंस का दिल जीतने के बाद अब एनटीआर 2025 और 2026 की दो सबसे बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर और गहराई से छाने को तैयार हैं। सबसे पहले उनकी फिल्म वॉर 2 रिलीज होगी, जो उनके लंबे समय से प्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू को चिह्नित करेगी। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ आमने-सामने दिखेंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस इस टकराव को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद एनटीआर की अगली फिल्म ड्रैगन रिलीज होगी, जिसका निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील कर रहे हैं। इस फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह 25 जून 2026 को रिलीज होगी। इन दो बड़ी फिल्मों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का जोश चरम पर है।
ट्रेड एनालिस्ट का भी मानना है कि फिलहाल किसी भी एक्टर के पास एनटीआर जैसी तगड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लाइनअप नहीं है। उनकी इन फिल्मों को 2025 और 2026 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा है। इतना ही नहीं, खबर है कि एनटीआर जल्द ही त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक माइथोलॉजिकल ड्रामा में भी नजर आ सकते हैं, जिसमें वह भगवान कार्तिकेय यानी मुरुगन का किरदार निभा सकते हैं। इस फिल्म के जरिए वह अपने करियर में एक नया और आध्यात्मिक मोड़ जोड़ सकते हैं। एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ एनटीआर का स्टारडम लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। फैंस उनके हर अगले कदम पर नजरें टिकाए हुए हैं, और यह साफ है कि अगले दो साल एनटीआर के नाम रहने वाले हैं। बता दें कि तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, दमदार अभिनय और प्रभावशाली ऑरा के दम पर इंडियन सिनेमा में एक अलग मुकाम बना लिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!