मेरी ख्वाहिश थी कि इरफान सर के साथ काम करूं: Ayesha Singh
मुंबई। एक्ट्रेस आयशा सिंह ने दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद करते हुए बताया कि उनके साथ काम करने की हमेशा ख्वाहिश थी। एक्ट्रेस कहती हैं, मेरी ख्वाहिश थी कि इरफान खान सर के साथ काम करूं, लेकिन अफसोस वह अधूरी रह गई। उनका नाम सुनते ही सबसे पहले उनकी फिल्म मकबूल और हिंदी मीडियम याद आती हैं। चाहे वह कॉमेडी हो या गंभीर रोल, इरफान ने हर किरदार को अपने अंदाज में जी लिया। चंद्रकांता से शुरुआत करने वाले इरफान सर ने जो मुकाम हासिल किया, वह किसी जादू से कम नहीं था। उनके एक्टिंग ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बदल दिया, बल्कि उन्होंने कई लोगों के लिए रास्ते खोल दिए। आयशा आगे कहती हैं, लोग कहते हैं कि टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना चैलेंज है।
हालांकि, मुझे इस बात से प्रेरणा मिलती है कि अगर इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान और विद्या बालन जैसे स्टार्स ने यह किया, तो मैं भी यह सफर तय कर सकती हूं। इनकी जर्नी ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। अगर इरफान सर जैसे इंसान ने अपने रास्ते पर चलकर इतना ऊंचा मुकाम हासिल किया, तो यह सबके लिए प्रेरणा है। जब मैं सोचती हूं कि उन्होंने कितनी मुश्किलों के बावजूद दूसरों के लिए एक मिसाल पेश की, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। बातचीत के दौरान, आयशा ने यह भी शेयर किया कि वे दुनिया भर में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ख्वाहिशों की मेरी लिस्ट लंबी है, और इसमें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी कई बड़े नाम शामिल हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल एक बेहतरीन उदाहरण है, और उसका निर्देशन भी अद्भुत था।
उस फिल्म ने मुझे कई नई और बेहतरीन फिल्मों का रास्ता दिखाया। मेरी ख्वाहिश है कि मैं ग्लोबली अपनी पहचान बनाऊं। आगामी टीवी शो मन्नत के बारे में बात करते हुए, आयशा कहती हैं, यह शो सच में बहुत खास और यूनिक है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ एक किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूमता। शो में बहुत सारे अलग-अलग किरदार हैं, जिनकी अपनी-अपनी जिंदगी और संघर्ष हैं। हर किरदार का अपना महत्व है, और वे कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह शो हर किरदार को महत्वपूर्ण बनाता है। किसी एक किरदार को फोकस करके बाकी को नजरअंदाज नहीं किया गया है। यह सभी किरदारों की कहानी है, जो साथ मिलकर ऑडियंस को प्रेरित करते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस आयशा सिंह जल्द ही सीरियल मन्नत में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। हाल ही में आयशा ने अपने शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!