Dark Mode
  • Saturday, 23 November 2024
मस्क की कंपनी एक्सएआई ने 6 अरब डॉलर फंड जुटाया

मस्क की कंपनी एक्सएआई ने 6 अरब डॉलर फंड जुटाया

वा‎शिंगटन। एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी एक्सएआई की ओर से कहा गया कि उसने आने वाले समय की टेक्नोलॉजी के विकास और अध्ययन के लिए 6 अरब डॉलर जुटा ‎लिए हैं। मस्क की एआई कंपनी की ओर से ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई। कंपनी के पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि आने वाले समय में हम कई और घोषणाएं करने वाले हैं। मस्क ने कंपनी के फंडिंग जुटाने को लेकर एक अन्य पोस्ट के जवाब में कहा कि इसका प्री-मनी वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर था। कंपनी ने बताया कि सीरीज बी में जुटाई गई इस फंडिंग का इस्तेमाल एक्सएआई के पहले उत्पादों को बाजार में उतारने और एडवांस इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने में उपयोग किया जाएगा। कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एक्सएआई का पूरा ध्यान एक एडवांस एआई सिस्टम बनाने को लेकर है। सही, सक्षम और मानवता को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने वाला होगा।

कंपनी का मिशन यूनिवर्स के सही अर्थ को जानना है। एक्स एआई की ओर से एआई चैटबॉट ग्रॉक को पेश किया गया है। इसमें वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, वीवाई कैपिटल, आंद्रेसेन होरोविट्ज, सिकोइया कैपिटल, फिडेलिटी मैनेजमेंट, रिसर्च कंपनी, प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और किंगडम होल्डिंग आदि ने निवेश किया हुआ है। इसके अलावा एक्सएआई ने कहा कि वह आने वाले समय में नए टेक्नोलॉजी अपडेट्स और उत्पाद पेश करेंगे। इस महीने की शुरुआत में एक्सएआई की ओर से 500 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया था। एक्सआई की स्थापना 2023 में हुई थी। इसका पहला एआई उत्पाद नवंबर में पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके अलावा ग्रॉक एआई का 1.5 मॉडल भी हाल ही में लॉन्च किया गया। ये लंबे टेक्स्ट लिख सकता है। वहीं, ग्रॉक-1.5वी तस्वीरों को भी आसानी से समझ सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!