Dark Mode
  • Monday, 23 December 2024
संगीतकार Rahman को मानद अध्यक्ष नियुक्त किया

संगीतकार Rahman को मानद अध्यक्ष नियुक्त किया

मुंबई। बालीवुड के मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान को लंदन स्थित प्रतिष्ठित संगीत संस्थान, ट्रिनिटी लाबन कंसर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस का मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय संगीत समुदाय में उनके योगदान को और मजबूती देने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। यह संस्थान अपने अभिनव कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है और अब रहमान अगले पांच वर्षों तक इस संस्थान के साथ जुड़ेंगे। रहमान की यह नियुक्ति उनके करियर के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुई है, जब वे न केवल वैश्विक संगीत उद्योग में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी पोषित करने में निरंतर प्रयासरत हैं। रहमान का मानना है कि भारत में म्यूज़िकल थिएटर का उज्जवल भविष्य है, और इसके लिए सही बुनियादी ढांचे और घरेलू स्तर पर प्रतिभाओं के पोषण की आवश्यकता है। रहमान के अनुसार, अगर हम अपनी प्रतिभाओं में निवेश करें और सही बुनियादी ढांचा तैयार करें तो हम भारत में एक नई शैली के मनोरंजन का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। रहमान ने म्यूज़िकल थिएटर में अपने अनुभव को साझा करते हुए 2000 में एंड्रयू लॉयड वेबर से मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा, जब मैंने बॉम्बे ड्रीम्स और द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के प्रोजेक्ट पर काम किया, तो मुझे यह एहसास हुआ कि म्यूज़िकल थिएटर को आगे बढ़ाने का उनका विचार बेहद दूरदर्शी था।

रहमान का यह भी मानना है कि लाइव परफॉर्मेंस का कोई विकल्प नहीं हो सकता और पश्चिमी देशों में आयोजित उनके सफल दौरों से यह सिद्ध हुआ है कि लोग असली परफॉर्मेंस का अनुभव करना चाहते हैं। उनके अनुसार, हम अब एक ऐसे मोड़ पर हैं जहां विज़ुअल्स आसानी से उत्पन्न किए जा सकते हैं, लेकिन लाइव परफॉर्मेंस का जादू अनमोल है।इसके साथ ही, उनके आगामी मेगा प्रोजेक्ट्स जैसे छावा, लाहौर 1947 और गांधी सीरीज़ भारतीय फिल्म उद्योग में एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। रहमान की इस नई भूमिका से यह उम्मीद की जा रही है कि वह भारत और वैश्विक स्तर पर परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!