तानसेन समारोह से पहले सजी संगीत की महफ़िल,15 जगहों पर एक साथ बिखरीं स्वर लहरियाँ
शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित “तानसेन समारोह” के आयोजन की घड़ी आ चुकी है। इससे पहले समारोह के तहत संगीत नगरी ग्वालियर के 15 स्थानों पर एक साथ “तानसेन संगीत महफिल” सजी। इन जगहों पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी। ग्वालियर के बैजाताल तैरते रंगमंच पर अंतर्राष्ट्रीय ध्रुपद गायक सुदीप भदौरिया और राजेन्द्र विश्वरूप ने सुर बहार की प्रस्तुति दी। आपको बता दें कि अखिल भारतीय तानसेन समारोह की शुरुआत इस बार 24 दिसंबर से होने जा रही है। इसके पूर्व यह आयोजन किये जा रहे हैं। वहीं 23 दिसंबर को गमक कार्यक्रम होगा, जिसमें सूफी गायिका रिचा शर्मा परफार्म करेंगी। तानसेन समारोह को लेकर संगीत प्रेमियों में उत्साह का माहौल है । ध्रुपद गायन को सुनने के लिए ठंड के इस मौसम में भी शास्त्रीय संगीत प्रेमी यहां जमे रहे।
वहीं राजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साहित्य कुमार नाहर ने जन सारथी से बातचीत में कहा कि इस बार का तानसेन संरोह कई मायनों में अनूठा होगा। साथ ही 1500 तबला वादकों का तबला वादन गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का हमारा पूरा प्रयास है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!