Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
बागी दी धी के लिए Mukesh को मिला पंजाबी फीचर फिल्म का पुरस्कार

बागी दी धी के लिए Mukesh को मिला पंजाबी फीचर फिल्म का पुरस्कार

मुंबई। अभिनेता मुकेश गौतम ने अपनी पंजाबी फिल्म बागी दी धी के लिए सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इस समय बेहद गर्वित और भावुक महसूस कर रही हैं, क्योंकि अभिनेता मुकेश गौतम उनके पिता है। यामी ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल को साझा करते हुएअपने पिता के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही है। यामी गौतम ने तस्वीरों के साथ एक भावनात्मक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि इस समय उनके दिल में कितनी खुशी और भावनाएं उमड़ रही हैं। उन्होंने कहा, मेरे पिता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना इस बात का प्रमाण है कि सफलता के लिए आपको सिर्फ अपनी अंतरात्मा की जरूरत होती है।

मेरे पिता की नैतिकता, काम के प्रति जुनून और जीवन में ईमानदारी उनके लिए सबसे बड़ी संपत्ति हैं, और यह उनकी सबसे महत्वपूर्ण विरासत है। यामी ने अपने पिता के जीवन से सीखे गए सबक भी साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें अपने रास्ते पर चलने और संघर्षों का सामना करने के लिए प्रेरित किया है। यामी ने कहा, मेरे पिताजी ने कभी किसी से मेरी सिफारिश नहीं की, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि कठिनाइयों से भरी यह मेरी अपनी यात्रा होगी। यामी के इस पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के कई लोग भी बधाइयां दे रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!