Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Mrinal Thakur ने फैंन को लगाई फटकार

Mrinal Thakur ने फैंन को लगाई फटकार

मुंबई। हाल ही में दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक फैन के साथ उनकी मजेदार बातचीत देखने को मिली। इस वायरल वीडियो में एक फैन ने मृणाल की तस्वीर को इस तरह से फोटोशॉप किया था कि ऐसा लग रहा था कि वह और मृणाल एक साथ दिवाली मना रहे हैं। इस फोटो में फैन मृणाल को अपनी बाहों में जकड़े हुए नजर आ रहा था। जब मृणाल ने यह वीडियो देखा, तो पहले तो उन्होंने फैन की फटकार लगाई, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने उसकी तारीफ भी की। फैन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, दिवाली फोटो एडिटिंग। बॉलीवुड अभिनेत्री का फोटोशूट। मृणाल ने पहले तो भड़कते हुए कमेंट किया, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया और मजाकिया अंदाज में तंज करते हुए लिखा, आशा है कि आप एक दिन अच्छी फिल्में भी एडिट करेंगे! शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली। मृणाल ठाकुर ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट ऐसे कर दिया था।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, पहले जब मैंने देखा तो मैं खुश हुई कि चलो किसी और के साथ ना सही, इनके साथ ही मैं दिवाली तो सेलिब्रेट कर रही हूं! फिर मैंने उसका पेज खोला और देखा कि उन्होंने हर एक्ट्रेस के साथ अपना वीडियो एडिट किया है! मेरा दिल टूट गया! लेकिन सच में वो बहुत अच्छी एडिटिंग करते हैं और मैं प्रार्थना करती हूं कि वह अपनी कला का उपयोग सही चीजों के लिए करें! उसे बुरा-भला मत कहो। शायद उसका इरादा बुरा नहीं था। मृणाल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने जर्सी, सीता रामम और हाय नन्ना जैसी सफल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैंस के प्रति इस सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया है। इस तरह की हल्की-फुल्की बातचीत से उनके फैंस के बीच एक खास कनेक्शन बना है, जो उन्हें और अधिक पसंद करते हैं। बता दें कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!