Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
इस साल Bangladesh में डेंगू से 1,400 से अधिक मौतें

इस साल Bangladesh में डेंगू से 1,400 से अधिक मौतें

ढाका। इस साल बांग्लादेश में अब तक डेंगू से 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि लगभग 300,000 लोग मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के नवीनतम आंकड़ों के आधार पर इस साल डेंगू का प्रसार चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। बुधवार तक कुल 283,593 मामले और 1,425 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल डेंगू से हुई मौतों में नवंबर में 77, अक्टूबर में 359, सितंबर में 396, अगस्त में 342 और जुलाई में 204 मौतें शामिल हैं। डीजीएचएस के अनुसार पिछले महीने 67,769 लोगों के मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित होने की सूचना के बाद 1 से 7 नवंबर तक डेंगू के 12,418 नए मामले दर्ज किए गए। दक्षिण एशियाई देश में 24 घंटों में आठ और मौतें और 1,895 डेंगू संक्रमण दर्ज किए गए हैं। देश में सितंबर में डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें हुईं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!