Utila And Hastinapur थाने में गुंडा परेड में बदमाशों का दिखा पर्यावरण प्रेम
बदमाशों ने हाथ में फावड़ा उठाकर गड्डे खोदे और पौधा रोपण व बाग़वानी के लिए क्यारी बनाकर सुधारात्मक चरित्र होने का दिया परिचय
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस आये दिन हिस्ट्रीशीटर व गुंडों की लगा रही है क्लास।
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, भापुसे के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक (उत्तर) षियाज़ के.एम.,भापुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल व उनके थाना प्रभारी निरंतर आदर्श आचार संहिता का पालन करवा रहे हैं। इसी क्रम में थाना उटीला में गुंडा बदमाशों की परेड करवाई गई और उनके रिकॉर्ड को अपडेट किया जाकर उन्हे 6 घंटों तक थाने में बैठाकर रखा गया। बदमाशों द्वारा अपना अच्छा चरित्र दिखाने के उद्देश्य से एसडीओपी बेहट संतोष पटेल व थाना प्रभारी उटीला शिवम् राजावत के सामने फावड़ा लेकर गड्डा खोदना शुरू कर दिया गया। बदमाशों ने स्वयं पौधे लाये हुए थे, जिन्हें थाना परिसर में रोपित किया।
इससे बेहतरीन वाक़या हस्तिनापुर थाने में देखने को मिला जहां गुंडों ने परेड के दौरान बाग़वानी ने लिये क्यारी बनाना शुरू किया और उसमें सब्ज़ी की पौध लगाई। पुलिस द्वारा बदमाशों को अच्छे चरित्र का प्रदर्शन करने की हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया जिसमें से किसी को छुड़ाने के लिए उनके बच्चे आये तो किसी की पत्नी साथ आई ताकि पुलिस उनके पति के साथ क्या करती है देख सके। रघुवीर गुर्जर पुत्र सरनाम सिंह गुर्जर निवासी उटीला, भारत सिंह पुत्र बद्री प्रसाद,भानुप्रताप पुत्र विक्रम सिंह,सलीम पुत्र सप्पा खान निवासी भटपुरा, पप्पू उर्फ लियाकत पुत्र रजीक खान निवासी भटपुरा, राजेश पुत्र मुनव्वर खान निवासी भटपुरा। हस्तिनापुर में थाना की सूची में लिस्टेड बदमाश नरेश गुर्जर, पुट्टू गुर्जर निवासी डबका व चम्मा कुशवाहा सिरसोद व बादाम गुर्जर डबका द्वारा श्रमदान किया जाकर पर्यावण प्रेम दिखाया और पुलिस द्वारा उन्हे अपराध की दुनिया से दूर रहने की हिदायत दी गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!