Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
विविधता के लिए अपनी गति को कम न करें मयंक : Ishant

विविधता के लिए अपनी गति को कम न करें मयंक : Ishant

बेंगलुरू। सीनियर साथी इशांत शर्मा ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धूम मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को अपनी तेज रफ्तार से समझौता नहीं करने को कहा है। इशांत के अनुसार आमतौर पर युवाओं को गेंदबाजी में विविधता जोड़ने के लिए गति कम करने की सलाह दी जाती है पर मेरा मानना है कि मयंक को ऐसा नहीं करना चाहिये। मयंक ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आईपीएल के वर्तमान सत्र की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। मयंक को इसके बाद इशांत और एक अन्य तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी गेंदबाजी को लेकर अहम सलाह दी हैं। मयंक ने कहा,‘दिल्ली में मैंने जितने भी गेंदबाजों से बात की उनमें इशांत और सैनी ने मुझसे कहा कि कि अगर मैं कुछ नया जोड़ना चाहूं, तब भी इसी गति से गेंदबाजी करता रहूं। ’ अगर मैं अपनी गेंदबाजी में नया कौशल जोड़ना चाहता हूं तो मुझे इसे अपनी गति को बरकरार रखते हुए ही जोड़ना चाहिए।

मुझे किसी तरह का ऐसा कौशल नहीं चाहिए जिसमें मुझे अपनी गति से समझौता करना पड़े।’ आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मयंक ने कहा कि उनका ध्यान हमेशा ही विकेट हासिल करने पर लगा रहता है। मयंक ने कहा,‘मेरा ध्यान गति पर उतना नहीं होता है जितना विकेट लेने और विकेट लेकर टीम के लिए योगदान देने पर रहता है। हालांकि गेंदबाजी करते समय मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि जब भी मैं गेंद करूं तो उसकी गति अच्छी होनी चाहिए। मैच के दौरान मैं केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!